
सात हाथियों के दल ने मचाया आतंक
राकेश जायसवाल ब्यूरो चीफ सुरजपुर । प्रेमनगर में हाथियों का आतंक जारी हो चुका है। आज सात हाथियों के दल ने नगर पंचायत प्रेमनगर के गांधीनगर निवासी घूर साय पिता समय लाल की दिवाल तोड़ दिया। घर के अंदर रखे दो बोरी धान को खा गए गैस चूल्हा तोड़ दिए । वहीं गांधी नगर लल्लू राम एक्का पिता बबला एक्का के घर में रखे राशन को खा गए।
जिला पंचायत सदस्य अजय श्याम ने ग्रामीणों के इस गम्भीर समस्या को ध्यान में रखते हुवे तत्काल फारेस्ट विभाग के अधिकारियों से बात कर तत्काल मुवावजा राशि दिलाने की बात कही है ग्रामीणों के घर जाकर उनसे मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुवे हाथियों के आतंक से पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात करते समय मुख्य रूप से भाजयुमो मण्डल महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि महेंद्र कुमार यादव भाजपा नेता गोरेलाल सिंह पीड़ित ग्रामीण घूर साय एवं लल्लू राम एक्का उपस्थित थे।