
कलेक्टर ने किया खरसुरा गौठान का निरीक्षण
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सूरजपुर/11 सितम्बर 2021/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने खरसुरा ग्राम पंचायत स्थित गौठान का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्व सहायता समूह को रोजगार की सुविधा देने के लिए बनाए जा रहे मशरूम शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड का अवलोकन किया तथा निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पानी की व्यवस्था तथा चरवाहे से गाय एवं अन्य पशुओं के आने जाने की जानकारी ली तथा गौठान में पशुओं को लाने कहा ।