
अमलीपदर में झरिया साहू समाज द्वारा द्वारा मानस भवन में चौपाल लगाकर नवाखाई मिलन समारोह का किया गया आयोजन
भूपेंद्र कुमार साहू गरियाबंद/ अमलीपदर के साहु समाज द्बारा अपना पारंपरिक त्यौहार नवाखाई का पर्व बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
साहू समाज द्वारा अमलीपदर के मानस भवन में चौपाल लगाकर नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ तेली समाज के इष्ट देवी मां कर्मा की पूजा अर्चना कर की गई।
साहू समाज अमलीपदर के राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत श्री देव शरण साहू जी सभा को संबोधित करते हुए नवाखाई की शुभकामनाएं देते हुए साहू समाज के प्रत्येक नागरिकों का सामाजिक, आर्थिक, उन्नति एवं सामाजिक एकता का विकास और नारी शक्ति को जागरूक करने हेतु अपील की,और “हम सब एक हैं” का नारा दिया।
साहू चौपाल अध्यक्ष बंशीलाल साहू द्वारा उपस्थिति ग्रामीण समाज के बुजुर्ग माता बहिनों को “नारी पड़ेंगी,विकास गढ़ेगी” पर जोर देते हुए कार्यक्रम सफल संचालन किया।