
निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं उपचार कैंप का हुआ सफल आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/13 सितंबर 2021/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह व सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की के मार्गदर्शन में एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय में आज सोमवार को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक ‘‘निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं उपचार कैंप‘‘ का आयोजन किया गया। साथ ही साथ कैंप में आए समस्त मरीजों का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर का भी स्क्रीनिंग किया गया जिसमें कैंसर संभावित 29 मरीजों का कैंसर स्क्रीनिंग किया गया। कैंसर ग्रस्त मरीजों की संख्या 16 जिसमें मुख कैंसर 11, स्तन कैंसर 02, गर्भाशय कैंसर 02, कोलन कैंसर 01 तथा अन्य मरीजों की संख्या 13 है। 06 कैंसर मरीजों को बायोप्सी के लिये मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रिफर किया गया रिपोर्ट पश्चात मरीजों को निःशुल्क कीमोथेरेपी जिला चिकित्सालय से प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम का सफल संचालन एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल के द्वारा किया गया तथा जिला चिकित्सालय से कैंसर प्रशिक्षित टीम में डॉ. अनीश कुमार राम, श्रीमती दिलासरी लकड़ा, सुश्री वर्षा एक्का का विशेष योगदान रहा। इनके अलावा श्री राजेश द्विवेदी सहायक एन.सी.डी. नोडल का भी विशेष योगदान रहा।







