
मैनपाट के पहुंचविहीन ग्राम नागाखार में लगाई गई शिशु संरक्षण शिविर
बच्चों को पिलाई गई विटामिन ‘ए’ की खुराक
अम्बिकापुर 21 सितम्बर 2021/कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार मंगलवार को मैनपाट तहसील मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर ग्राम पंचायत परपटिया के पहुंचविहीन आश्रित गांव नागाखार में शिशु संरक्षण माह अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा साथ में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा वजन और ऊंचाई मापा गया। इसके साथ ही 80 बच्चों को फोलिक एसिड सिरप दिया गया तथा विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई गई।
ग्राम नागाखार एक आदिवासी बाहुल्य गांव है जिसमे पहाड़ी कोरवा, मझवार, उरांव और यादव लोगों की बस्ती है। इसके साथ ही रैपिड रिस्पॉन्स टीम के द्वारा लगभग 12 किमी पैदल घूमकर लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया गया। उल्लेखनीय है कि बरसात के सीजन में उल्टी दस्त, मौसमी बुखार, डेंगू, मलेरिया, सर्दी खांसी आदि बीमारियों की संभावना अधिक रहती है। डॉक्टर के द्वारा शिविर में आये लोगों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया गया। बुजुर्ग लोगों के मोतियाबिंद का जांच भी मौके पर करके निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
जिले के दूरस्थ क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाया जा रहा है। कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिविर, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक, कोविड टीकाकरण तथा रैपिड रिस्पॉन्स टीम के द्वारा घूम घूमकर शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क हैं।
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रणव ठाकुर, डॉ संदीप प्रधान, फार्मासिस्ट रामसेवक, आरएचओ श्री अखिलेश पैकरा तथा एएनएम रूपा बरवा उपस्थित थे।