
सुशांता बनी डीएसपी सीजी पीएससी मे 22 वाँ रेंक प्राप्त कर ग्राम को किया गौरवान्वित
गोपाल सिंह जी विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -अपनी गांव की लाडली व बेटी कुमारी सुशांता लकड़ा को डीएसपी बनने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरों को लड्डू खिला कर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार नगर से सटे ग्राम केशव नगर की लकड़ा पारा निवासी एवं कालरी कर्मचारी सेलवेस्टर लकड़ा का पुत्री सुशांता लकड़ा का प्रथम प्रयास में ही पीएससी 2019 की परीक्षा में चयनित होकर 22 वा स्थान पाने एवं डीएसपी बनने पर ग्राम सरपंच श्रीमती सोना सिंह ,रमेश सिंह समेर सिंह ने जैसे ही अपने ग्राम की बिटिया कुमारी सुशांता लफड़ा का बीएसपी डीएसपी बनने की खबर सुनी उसके पिता को तुरंत जानकारी दी और आसपास के लोगों की मिठाइयां बांटी ।इस संबंध में ग्राम के सरपंच श्रीमती सोना सिंह ने बताया की सुशांता लकड़ा का पीएससी में चैन होना हमारे ग्राम कोगौरवान्वित करता है। अपनी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सुशांता लकड़ा ने कहा कि कठिन परिश्रम से कोई भी कठिन रास्ता आसान हो जाता है। नियमित जिस विषय की तैयारी करनी है उसे लगन निष्ठा से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने ग्राम के ही कार्मेल कान्वेंट स्कूल हिंदी माध्यम से अध्ययन की। ग्रामीण परिवेश में रहते हुए हमने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत की जिसका आज हमें फल मिला है।