
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर किया गया नमन
राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर किया गया नमन
पी0एस0 यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 जयंती पर कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने 2 अक्टूबर को उन्हें श्रद्धाजंलि देकर नमन किया। झा एवं काम्बले ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करतें हुए उनके योगदानों को याद किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रपिता की सपनों के अनुरूप अपना कर्तव्य एवं दायित्व निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, उप संचालक समाज कल्याण डीके राय, साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता सहित जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।