
शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर मंगलवार को ग्राम बेलखरिखा में बेंल पेड़ की पूजा अर्चना विधिः विधान से किया गया।
हषोल्लास बाजे गाजे के साथ विधिः विधान से कोइलारापारा चमरा घर के पास बेल पेड़ के समीप जाकर बेल पेड़ की पूजा अर्चना किया गया।
लोगों का मानना है कि बेल पेड़ में मां दुर्गा का वास होता है।इस वजह से बेल की वृक्ष की पूजा अर्चना किया जाता है । पूजा अर्चना से खुश करके पंडालों में विराजमान मां दुर्गा प्रतिमाओं में बुलाया जाता है। जिससे वे आते हैं।
नौ कन्याओं के द्वारा सिर पर कलश पर लाल चुनरी एवं नारियल रखा कर बेल वृक्ष की पूजा करने जाते हैं साथ में ही माता को भी बुलाते हैं। देर रात तक पूजा अर्चना मां दुर्गा प्रतिमाओं के पंडालों में श्रद्धालुओं भक्तों के द्वारा किया जाता है। इससे गांव का माहौल भक्ति मय हो जाता है। दुर्गा पंडाल में शाम को माता की आरती में भाग लेने बड़ी संख्या लोग उमड़ पड़ते हैं। साथ ही माता के जयकारे भी लगाए जाते हैं।
नवरात्रि के पावन नौ दिन लोग माता रानी के श्रद्धा भक्ति, सेवा में गुजराते है भक्त गण।