
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
शांति व्यवस्था बनाए रखने लगाई गई मजिस्ट्रीयल ड्यूटी
शांति व्यवस्था बनाए रखने लगाई गई मजिस्ट्रीयल ड्यूटी
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुस्लिम समुदाय द्वारा 19 अक्टूबर 2021 को मनाए जाने वाले ईद-मिलादुन-नबी त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर कलेक्टर एएल ध्रुव के द्वारा अधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगा दी गई है। जारी आदेशानुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर प्रदीप कुमार साहू को सम्पूर्ण प्रभार, तहसीलदार भूषण मण्डावी को थाना कोतवाली क्षेत्र, नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा को थाना गांधीनगर क्षेत्र तथा नायब तहसीलदार कोमल साहू को मणिपुर चौकी क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है।