
जिले के समस्त केमिस्ट साथी बिन मास्क लगाएं दवाइयां न दे– जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल
प्रदेश खबर बिश्रामपुर-सूरजपुर जिला औषधि विक्रेता संघ है के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने जिले के समस्त केमिस्टो से बिना मास्क लगाएं न तो दवाई बेचे और न ही बिन मास्क लगाने वाले को दवाइयां न देने की अपील की है।
सूरजपुर जिला औषधि विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष ने जिले के समस्त केमिस्ट साथियो से अपील करते हुए कहा है कि मास्क लगाकर ही मेडिसन का विक्रय करे ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए बोले, बगैर मास्क के मेडिसन न देवे ,सेनेटाइज का इस्तेमाल करते रहे । सामाजिक दूरी बना कर ही रखे केमिस्ट क्योंकि देश प्रदेश एवं जिले में पुनः कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। विनोद अग्रवाल ने आगे कहा कि करोना वायरस खत्म नहीं हुआ है, सावधान रहने की जरूरत है ,मास्क लगाएं ,खुद को सेनीटाइज करें, सामाजिक दूरी बनाएं ,भीड़ भाड़ जगहों पर जाने से बचे, काम हो तभी सार्वजनिक स्थलों पर जाएं। यदि लोग सावधान नहीं रहे तो आने वाले समय में करोना अपना विस्फोटक रूप दिखाने वाला है। 
जिला अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने जिले के समस्त केमिस्ट एवं मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले कामगारों को जो करोना काल में एक फाइटर के रूप में 24 घंटे सक्रिय कार्य किया है उन्हे भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व इस महामारी में केमिस्ट साथियों ने चट्टान की तरह खड़े होकर जिला प्रशासन के साथ कोरोना वायरस से लड़ा है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है ।इन्होंने जिले के समस्त दवाई विक्रेताओं का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गत मार्च 2020 से करोना वायरस जिला में भी अपना पैर धीरे-धीरे पसारने लगा और देखते देखते पूरे जिला में 6735 लोगों को अपने कब्जे में लिया जिसमें 6513 लोग स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने घर खुशी खुशी वापस लौटे 176 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है ,13 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो गए जो दुखद है। औषधि विक्रेता संग किसी का प्राण तो नहीं बचा सकता परंतु उनके दुखों में शामिल होकर संवेदना अवश्य व्यक्त कर सकता है एवं यथासंभव सहयोग कर सकता है। हम सबको मानवता के साथ इस महामारी से लड़ने की जरूरत है इन्होंने इन्होंने जिले वासियों से कोरोना एंटीवायरस वैक्सिंग लगाने हेतु आपने समय का इंतजार करने के लिए अपील की
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









