
साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा :- सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा घुरवा अउ बारी जिसका खूब प्रचार भी किया गया। इस योजना के शुरुवात में तो बड़े बड़े अधिकारी अपनी सक्रियता दिखाई लेकिन हर योजना जैसे ये भी भ्रस्टाचार के भेंट चढ़ गया ,कई गौठान के निर्माण कार्य मे भ्रस्टाचार होने की खबर आती रहती है।
ग्राम पंचायत सरिसमार सरपंच तेज राम,पंचायत सचिव दसरथ सिंह, रोजगार सहायक उत्तम राज इन दिनों पंचायत कार्य मे भ्रस्टाचारी करने मे अपने हैसले बुलंद कर रखे है, न जाने भ्रस्टाचार कर रहे पंचायत कर्मचारीओं पर दिखा रहे अपना महेरबान जनपद पंचायत सी.ई.ओ.बैठे है मौन
अब फिर से नया मामला पोड़ी उपरोड़ा जनपद के ग्राम पंचायत सारिसमार का आया है गोठान निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखी जा रही, साथ ही काम का स्तर भी जांच का इंतजार कर रही।
गौठान का निर्माण गुवत्ताविहीन किया गया हैं। भष्टाचार ऐसा की शासन की नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं. नियमविरुद्ध सीमेंट इटो की जगह पर घटिया किस्म की लाल ईंट का उपयोग किया गया है…. जिससे की राशि का गबन आसानी से किया जा सक। सूचना पटल तक दिखाई नही दे रहा।
सारिसमार सरपंच का उदासीन रवैया पंचायत के विकास में बाधा बनी दिख रही…पंचायत के समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा योजनाएं तो चलाई जाती हैं,पर उसको सुचारू रूप से करने व बेहतर परिणाम के साथ कार्य को पूरा कराने शासन ने पंचायतों में कर्मचारी नियुक्त कर रखा है, पर वह कर्मचारी अगर अपना काम सही ढंग से ना करें तो….योजनाएं धरातल पर ही दम तोड़ देती है। दरअसल सारिसमार ग्राम पंचायत भष्टाचार का अभेद किला बान गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]