
अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफ़ा, बताया नई पार्टी का नाम
अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफ़ा, बताया नई पार्टी का नाम
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.
हाल ही में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद से ही वे अपने सियासी भविष्य के बारे में खुलकर बोलते रहे थे.
उन्होंने पहले ही साफ़ कर दिया था कि वे अपनी नई पार्टी बनाएंगे और पंजाब के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को हर हाल में जीतने से रोकेंगे.
कैसे बने इस्तीफ़े के हालात
पंजाब कांग्रेस में एक लंबे समय से कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सत्ता संघर्ष जारी था.
इस संघर्ष में कांग्रेस पार्टी ने आख़िरकार नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफ़ा देने के बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया.
लेकिन इसके बाद भी दोनों पक्षों में तीखी बयानबाजी का दौर जारी रहा.
बीती 27 सितंबर तक नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी के प्रति समर्पित और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नियंत्रित मुख्यमंत्री कहा है.
We the 78 MLAs of Congress, could never imagine, what we received an arm-twisted, ED controlled BJP loyal Chief Minister of Punjab @capt_amarinder … who sold the interests of Punjab to save his skin ! You were the negative force stalling Justice & development of Punjab
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 27, 2021
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने इस्तीफे को जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफ़े की वजहों को बयां किया है.
इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम भी ज़ाहिर किया है. नई पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ होगा.
I have today sent my resignation to @INCIndia President Ms Sonia Gandhi ji, listing my reasons for the resignation.
‘Punjab Lok Congress’ is the name of the new party. The registration is pending approval with the @ECISVEEP. The party symbol will be approved later. pic.twitter.com/Ha7f5HKouq
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 2, 2021







