
गुदरी बाजार में किसानों को आरक्षित सेड की व्यवस्था नहीं की गई तो भाजपा किसान मोर्चा करेगा नगर निगम घेराव व उग्र आंदोलन
गुदरी बाजार में किसानों को आरक्षित सेड की व्यवस्था नहीं की गई तो भाजपा किसान मोर्चा करेगा नगर निगम घेराव व उग्र आंदोलन
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सरगुजा जिला अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिक निगम अंबिकापुर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में किसान मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि गुदरी बाजार में आए दिन सरगुजा के किसानों के साथ दुर्व्यवहार का व मारपीट की सूचना आते रहते है। पूर्व में भी गुदरी बाजार में सरगुजा के किसानों के लिए 2 सेड आरक्षित किया गया था, लेकिन व्यवस्थाएं आज दिनांक तक किसानों के लिए नहीं बन पाए क्योंकि उन सेडो में शहर में निवासरत सब्जी विक्रेताओं के द्वारा कब्जा कर लिया जाता है और जब-जब किसान उस जगह पर जाने का प्रयास करता है या अपना सब्जी दुकान लगाने का प्रयास करता है तो वहां पर काबिज लोगों के द्वारा दूर व्यवहार करते हुए उनके साथ लड़ाई व अन्यत्र भेज दिया जाता है। जिस कारण या तो किसान सड़क पर सब्जी दुकान लगाने को विवश रहता है या फिर कम दाम में अपनी उपज को बेच कर जाने को मजबूर हो जाता है।
दूसरी ओर शहर के सब्जी क्रेताओं को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है क्योंकि सड़क किनारे गुदरी बाजार में फल विक्रेताओं के द्वारा अपना ठेला रोड में लगा दिया जाता है इन फल विक्रेताओं को भी गुदरी बाजार के सेड में या उन्हें कहीं बाजार मुहैया करवाकर व्यवस्थित करने का प्रयास करें। इन व्यवस्थाओं को दूर करने के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम से निवेदन किया की गुदरी बाजार में एक रेगुलर कर्मचारी की नियुक्ति हो ताकि आगंतुक किसानों को जगह मिल सके वह फल विक्रेता भी अपना ढेले को व्यवस्थित लगा सके और कहां की अंबिकापुर गुदरी में किसानों वाह फल ठेले वालों को आरक्षित सेट को जल्द से जल्द व्यवस्थित करें अन्यथा भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा नगर पालिक निगम का घेराव व उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस संबंध में किसान मोर्चा के पूर्व महामंत्री प्रदेश किसान मोर्चा भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि अगर शहर के चारों दिशाओं में 4 हाट बाजार का निर्माण कर दिया जाये तो आए दिन जो गुदरी बाजार में घटना दुर्घटना हो रहे है वह नहीं होंगे।

भाजपा किसान मोर्चा ने आयुक्त नगर पालिक निमग से आग्रह निवेदन किया है कि गुदरी में किसानों को आरक्षित सेट को जल्द से जल्द व्यवस्थित करते हुए व फल विक्रेताओं को भी जल्द से जल्द व्यवस्थित किया जाये अन्यथा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा आने वाले समय में नगर पालिक निगम घेराव व उग्र आंदोलन करने को विवश होगी और सरगुजा के किसानों को अपना सब्जी बेचने में सुविधा होगा इस संबंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष वाह किसान मोर्चा प्रभारी अंबिकेश केसरी ने कहा कि बीच शहर के कंपनी बाजार में संचालित मंडी का व्यवस्थापन भी नगर निगम को ट्रांसपोर्ट नगर में तत्काल करना चाहिए और मंडी संचालकों से बात करके उनके आवश्यकता अनुरूप भूमि का आवंटन करना चाहिए इस संबंध में वरिष्ठ पार्षद आलोक द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम की घोषणा पत्र में कांग्रेस के द्वारा चारों तरफ हाट बाजार बनाने का निर्णय हुआ था लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद भी नगर निगम की सोई हुई कांग्रेस सरकार के द्वारा हाट बाजार का निर्माण नहीं किया क्या जो इनकी कथनी और करनी में अंतर को प्रदर्शित करता है।
इस संबंध में मंगल पांडे वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री अवधेश सोनकर ने कहा कि अगर जल्द से जल्द गुदरी बाजार में किसानों को आरक्षित सीट नहीं मिला तो सामान्य सभा में ईट से ईट बजा दिया जाएगा और कांग्रेस का पोल जोरदार खोला जाएगा। आज के इस ज्ञापन सौंपने वालों में संतोष दास, निश्चल प्रताप सिंह, अनिल जायसवाल, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह, मनोज कंसारी, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा काशी केसरी, बबलू गुप्ता, अजय सिंह, धर्मेन्द्र जायसवाल, सुनील बघेल, छोटे लाल माथुर, भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष बारी, मंडल महामंत्री भूपेंद्र सिंह, मनोज प्रसाद मंडल, उपाध्यक्ष संजू कश्यप, संजय एक्का, अनिल सोनी, सौरभ विश्वकर्मा, व भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल रहे।














