
मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में हाथियों से बचने के उपाय पर व्यापक जन जागरूकता अभियान
मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में हाथियों से बचने के उपाय पर व्यापक जन जागरूकता अभियान

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जन जागरूकता के पर्याय बन चुके मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा इन दिनों अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में गीत संगीत नाटक के माध्यम से एटीआर के क्षेत्र संचालक एस जगदीश, उपसंचालक एसडी शर्मा, सहायक संचालक प्रहलाद यादव, परीक्षेत्र अधिकारी एचडी फारूकी सहित वन विभाग के समस्त अधिकारियों के मार्गदर्शन में गणमान्य जनता को दूरस्थ अंचलों में जाकर इस बात की जानकारी दी जा रही है की हाथियों से दूरी बनाकर रखें गांव में हाथी आने पर उसे न मारे नखे दें और ना ही उसके पास जाएं बल्कि तत्काल उसकी सूचना वन विभाग को देंl

गीत संगीत एवं सधे हुए नाटकों के द्वारा इस कार्यक्रम का व्यापक सहयोग मिल रहा है तथा गणमान्य जनता के मध्य अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है , इस संबंध में मदारी आर्ट्स के आनंद कुमार गुप्त ने बताया की अचानकमार टाइगर रिजर्व के तिलक डबरा लमनी अतरिया रंजकी विरारपानी छीरहटा सारस डोल अचानकमार वृंदावन छपारा कटानी बभनी सुरही जाकर बांधा डकनिया महामाई निवास खार रजक सहित दूरस्थ अंचलों में जाकर हम यह जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं जिसका हमें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैl













