
प्रदेश खबर विश्रामपुर -शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल के आतिथ्य एवं ग्राम पंचायत तिलसिवां के सरपंच कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी चन्द्र भूषण मिश्रा ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिविर के दौरान किए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर टी आर राहंगडाले सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र, डॉ चंदन अग्रवाल सहायक प्राध्यापक जन्तु विज्ञान ने अपने विचार व्यक्त किए और स्वयंसेवकों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को पूर्ण अनुशासन निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया।
एन.एस.एस. शिविर के दौरान विशेष सहयोग के लिए ग्राम पंचायत तिलसिवां के सरपंच, सचिव, उपसरपंच एवं का धन्यवाद ज्ञापित किया अन्त में अतिथि व्याख्याता हिन्दी श्री भानु प्रताप आहिरे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्राम तिलसिवां में एनएसएस शिविर के अंतिम दिन स्वयं सेवकों ने स्वच्छता संबंधी जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को सड़क, नाली साफ सफाई रखने और कोविड19 के नियमों को पालन करने एवं मास्क लगाएं रखने व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
आज समापन समापन समारोह में स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति उत्सुकता के साथ दिया गया जिसका आनंद उपस्थित अतिथगण व ग्रामीणों ने लिया।
तिलसिवां सातदिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह की सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सात दिन चले एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, सरकारी भवनों की सफाई किया और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता व नशामुक्ति के प्रेरित किया।
आज सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस एस अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक डॉ चंदन अग्रवाल, श्री टी आर राहंगडाले, श्री भानु प्रताप आहिरे, श्री गोविन्द यादव, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं एवं तिलसिवां ग्राम के गणमान्य नागरिक और सभी स्वयं सेवक इस अवसर पर उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]