
अंबिकापुर क्षेत्र के नवपदस्थ मुख्य अभियंता शिरीष सेलट से जनता यूनियन ने किया सौजन्य भेंट : स्वागत, अभिनंदन सहित कई मुद्दों पर चर्चा
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रांतीय सचिव जे के श्रीवास्तव के नेतृत्व में अम्बिकापुर क्षेत्र के नवपदस्थ मुख्य अभियंता श्री शिरीष सेलट से सौजन्य भेंट कर उनका स्वागत किया। सर्वप्रथम औपचारिक रूप से माननीय मुख्य अभियंता महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था, सुविधाओं एवं विभिन्न प्रस्तावों को लेकर परस्पर सुझाव एवं चर्चा हुई।
यूनियन ने माननीय मुख्य अभियंता से क्षेत्र में विभागीय चिकित्सा सुविधा एवं संसाधनों के विस्तार, मेडिकल कार्ड का निर्माण एवं वितरण, SE सिविल कार्यालय अंबिकापुर में खोले जाने सहित यूनियन की पूर्व प्रस्तावित मांगों पर चर्चा करते हुए सिविल संबंधी कार्य पूर्ण कराने का निवेदन किया। इसके अलावा स्थानांतरित कर्मचारियों की कार्यमुक्ति, कर्मचारियों को GSLIS की राशि का भुगतान कराने हेतु भी पहल करने का निवेदन किया।
OPS और संविदा कर्मचारी के नियमितीकरण के संबंध में भी चर्चा हुई। उक्त दोनों मुद्दे पर CE सर ने यूनियन को काफी बारीकी जनाकारी दी।
भेंट के बाद यूनियन के प्रांतीय सचिव श्रीवास्तव जी ने बताया कि माननीय मुख्य अभियंता श्री सेलट सर काफी जानकार एवं अनुभवी व्यक्ति हैं। उन्होंने प्रत्येक मुद्दों को गंभीरता से सुना और यूनियन द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कार्य एवं मांगों की प्राथमिकतापूर्ण सूची तैयार कर प्रेषित करने को कहा है।
भेंटकर्ता प्रतिनिधि मंडल में जनता यूनियन के प्रांतीय सचिव श्री जे के श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष जे पी पटेल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद हनीफ खान, क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता, सचिव आर के राजपूत, कोषाध्यक्ष आशीष हीरा सहित सर्वश्री आर पी सिंह, आर के सिंह परिहार, सुभाष सरकार, विनोद गुप्ता, वीरेंद्र साहू, शालू बिस्वाल, चंद्रकांत जायसवाल, अशोक सिंह एवं बिलासपुर सर्कल के अध्यक्ष वेद राम निर्मलकर जी शामिल रहे।