
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर प्रमुख/छत्तीसगढ़//कोयलांचल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सैंबूल सरकार आज करोना संक्रमण से दुखद निधन हो गया। डॉक्टर सैंपल सरकार के निधन से पूरे कोयालांचल में शोक का वातावरण है। स्वर्गीय डॉक्टर सरकार बिश्रामपुर केंद्रीय चिकित्सालय में लंबे समय सेवा देने के पश्चात एसईसीएल भटगांव चिकित्सालय में वर्तमान में पदस्थ ठे जो 4 दिनों से करोना संक्रमण संक्रमित व अपोलो चिकित्सालय बिलासपुर में भर्ती कराया गए थे। आज अभी-अभी उनका निधन होने की खबर!