
सरगांव रोड स्थित मोंटफोर्ट स्कूल के बगल वाले मैदान में एक गोवंश की हत्या का मामला सामने आया।
सरगांव रोड स्थित मोंटफोर्ट स्कूल के बगल वाले मैदान में एक गोवंश की हत्या का मामला सामने आया।
अंबिकापुर: गौ सेवा मंडल सरगुजा दिनांक 18.11.2021 को सूचना मिला की सरगांव रोड स्थित मोंटफोर्ट स्कूल के बगल वाले मैदान में एक गोवंश की हत्या की गई है पता करने पर पता चला कि भोरन केरकट्टा निवासी गक्षाडाड के द्वारा सहदेव निवासी सरगांव से एक रास गाय पालने के उद्देश्य से खरीदकर गाय को अपने ससुराल घर ग्राम सरगांव में ही उसका वध कर मास को पकाया एवं गाय के कुछ मास एवं उपशेप उसी के घर एक खेत में मिला जिस संबंध में भोरान केरकेट्टा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु प्रति थाना प्रभारी थाना गांधीनगर अंबिकापुर गौ हत्या के संबंध में जानकारी देने ववात महोदय आज दिनांक 18.11.2021 दोपहर 2:30 बजे गौ सेवा मंडल को सूचना मिली कि सरगांव रोड स्थित मोंटफोर्ट स्कूल के बगल वाले मैदान में एक गोवंश की हत्या की गई है मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि एक गौ माता की हत्या की गई है मांस को निकालकर बाकी शरीर के हिस्से को वहीं पर छोड़ दिया गया था फिर तत्काल गौ सेवा मंडल के सदस्य द्वारा जानकारी लेने पर पता चला कि गाय का मालिक सहदेव के द्वारा भोरन केरकट्टा को पालने के उद्देश्य से गाय को ₹2000 में बेचा गया था परंतु वह गोवंश के निर्गम हत्या कर उसे काटा गया था तथा उसके मास का भोरन के घर में पकाया गया और सेवन किया गया शेप कच्चे मांस को वहीं पर उसके घर में पाया गया और उनके घर के अंदर रसोई में कच्चा मांस और पक्का मांस दोनों एकत्र कर लिया गया और पड़ोस में रहने वाली अधनु की पत्नी के द्वारा जानकारी मिली कि कल रात में भोरन गौ मांस लेकर घर में आया था और पकाकर सेवन किया गया और बाकी के कच्चे कच्चे और पके मास को बर्तन में डालकर छोड़ दिया गया था।
पुलिस की मौजूदगी में पका हुआ तथा कच्चा मांस पकाने की प्रयुक्त बर्तन काटने में उपयोग किया हुआ औजार बरामद किया गया है अधनू के द्वारा कच्चे मांस को बिक्री के लिए पड़ोस में रहने वाले संतोष कुमार बुनकर के पास गए थे इसके द्वारा गौ मांस लेने से मना कर दिया गया अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हिंदू धर्म में गोवंश को पूजा जाता है जिससे धार्मिक भावना आहत हुई है जिससे तत्काल प्रभाव से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए घटनास्थल में उपस्थित अध्यक्ष गौ सेवा मंडल अंकित तिवारी तरुण यादव विकास बंसल दीपक गुप्ता यस अग्रवाल और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता अनिरुद्ध मिश्रा अन्य शामिल थे