
Surjpur News: साई बाबा प्राण प्रतिष्ठा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
साईं बाबा प्राण प्रतिष्ठा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ साँई धाम विश्रामपुर में श्री सत्य साईं सेवा समिति के द्वारा 2 दिसंबर गुरुवार को साईं बाबा का प्राण प्रतिष्ठा तृतीय स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया जाएगा,इस निमित्त प्रातः 5:00 बजे से बाबा का अभिषेक एवं श्रृंगार कार्यक्रम संपन्न होंगे,प्रातः 7:30 बजे आरती दोपहर 1:00 बजे भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी,जो साईं मंदिर से निकलकर गौरी शंकर मंदिर होते हुए मंगतराम चौक गुरुद्वारा रोड होते हुए राधा कृष्ण मंदिर से वापस मेन रोड होते हुए हनुमान मंदिर,बस स्टैंड अयप्पा मंदिर होकर साईं धाम पहुंचकर समाप्त होगी।
संध्या 5:00 बजे से 5:30 बजे तक वेद पाठ 5:30 बजे से 6:15 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न होंगा,संध्या 6:15 बजे से रक्त दान दिए गए दानदाताओं को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा,तत्पश्चात महामंगल आरती होगी,शाम 7:00 बजे से सुंदरकांड प्रारंभ होकर रात्रि 10:00 बजे समापन होगा,समिति संयोजक शशि नानू ने उक्त सभी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से उपस्थित होने की अपील की है, उक्त आशय की जानकारी समिति के मीडिया प्रमुख महेश गुप्ता के द्वारा दी गई।