छत्तीसगढ़बिलासपुर

जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर के माध्यम से लोगों तक पहुँच रही है जानकारी।

बिलासपुर : जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर के माध्यम से लोगों तक पहुँच रही है जानकारी

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

बांधा में किया गया सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है। आज इस शिविर का आयोजन तखतपुर ब्लाक के गाँव बांधा में हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रुचि से छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सूचना शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर में जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के हित में अनेक निर्णय लिये हैं इसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों को मिल रहा है।

प्रमुख सचिव ने माटीकला व हाथकरघा के कार्यों का किया अवलोकन।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

शिविर का आयोजन सरपंच संतोष बैरा की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।हाट बाजार में आए ग्रामीण लखनलाल शर्मा ने कहा कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। कोविड काल होने के बावजूद शासन ने किसानों के साथ पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के माध्यम से भी पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। श्री आकाश ने बताया कि सरकार ने गोधन न्याय योजना शुरू किया है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। श्रीमती सरोज बाई ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की है। शिविर में राजेश सिंह, पवन कुमार, दिलीप यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

नरवा विकास : वर्ष 2021-22 में कैम्पा मद से 392 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत।

आगामी प्रदर्शनी सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 06 मार्च को बिल्हा विकासखंड के ग्राम बरतोरी एवं 08 मार्च को बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम टेकर में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री 6 मार्च को पशुपालक ग्रामीणों,स्व-सहायता समूहों और गौठानों को ऑनलाइन जारी करेंगे 5.38 करोड़ रूपए।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!