
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने कर्मचारियों के कार्याें की समीक्षा की
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने कर्मचारियों के कार्याें की समीक्षा की
सफाई कर्मियों को यूनिफाॅर्म, स्वास्थ्य परीक्षण व पे-स्लीप कराए उपलब्ध: अध्यक्ष वेंकटेशन
रायपुर // राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने कलेक्ट्रेट परिसर के रेडक्राॅस सभाकक्ष में आज जिले के कर्मचारियों के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को यूनिफाॅर्म दी जाए और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। वेंकटेशन ने कहा कि सभी कर्मियों को उनके वेतन समय पर दिया जाएं और पे-स्लीप भी उपलब्ध कराई जाए।
समीक्षा के दौरान कर्मियों के आवास को लेकर भी चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह व जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप उपस्थित थे।










