
भारत में जिस तरह से कमरतोड़ महंगाई आई है उसको हटाने के लिए कांग्रेस का महारैली जयपुर में स्वामीनाथ जायसवाल
भारत में जिस तरह से कमरतोड़ महंगाई आई है उसको हटाने के लिए कांग्रेस का महारैली जयपुर में स्वामीनाथ जायसवाल
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने बताया देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता और भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी वाड्रा जी सोनिया गांधी जी को सुनने और देश जीस तरह चरम पर महंगाई पहुंचाने वाले निकम्मी मोदी सरकार के अहंकार को तोड़ने के लिए महारैली का आयोजन किया गया है जिसमें देश में बढ़ते हुए गैस सिलेंडर सरसों तेल तिलहन से लेकर दलहन तक आम आदमी गरीब मजदूर श्रमिक किसान को जिस तरह से प्रताड़ित कर महंगाई चरम सीमा पर पहुंचाने का काम मोदी भाजपा सरकार ने किया है आज देश के हर नागरिक को जिस तरह से मजबूर किया गया है जिस तरह से आदमी रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिए आज खाने और दाने के लिए परेशान है वहीं कुछ सवालों के साथ हमारे नेता हमारे देश भर के कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक कार्यकर्ताओं के साथ देश के निकम्मी और अहंकारी सरकार के विरुद्ध में उनसे सवाल करते हुए देश की 135 करोड़ आबादी जिस तरह से तंगी और यहां पर जिस तरह से महंगाई की मार और जनता लाचार होते जा रहा है इसके विरुद्ध में महा रैली का का आयोजन कांग्रेस द्वारा किया गया है यह रैली नहीं यह संदेश है देश के युवाओं की बेरोजगारी का देश के टूटते हुए अर्थव्यवस्था का देश में जिस तरह से आए दिन भ्रष्टाचार और कंगाली का आलम बनते जा रहा है यह सरकार 7 वर्षों में जिस तरह से देश को धोखा भ्रम जुमला दिया है महंगाई पेट्रोल डीजल गैस तेल यानी कोई ऐसा सामग्री नहीं है जो आज 4 गुने रेट से बिक रहा हो हम दो हमारे दो कि सरकार निकम्मी सरकार जो जिसका रिमोट कंट्रोल बड़े पूंजीपतियों के हाथ में चल रहा है देश की दुर्दशा देश की अर्थव्यवस्था को जिस तरह से गिरवी रख कर देश के सारे संपदा को बेचा जा रहा है यह सरकार से देश का जनता पूछता है कि क्या गलती कर कर तुम्हें हम सरकार में एक बार नहीं दो बार लाए क्या कुसूर किए कि आपने हमें इस तरह का जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर कर दिया भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने अपने देश भर के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए इस रैली को सफल बनाने के लिए सम्मिलित होते हुए सारे देश के युवा रोजगार और श्रमिकों के हाथ काम देने का आवाहन करने का बीड़ा उठाते हुए बोले कि जिस तरह से मोदी सरकार श्रमिक मजदूर किसान गरीब विरोधी सरकार है इससे हम लोग की लड़ाई सड़क से संसद तक चलेगी और जब तक यह महंगाई को कंट्रोल नहीं करती सरकार जब तक रोजगार नहीं देता और श्रमिकों के हाथ में काम नहीं देता देश हम सब की लड़ाई है इसको हम जोर-शोर से लड़ेंगे और अपने हक की लड़ाई सभी को लड़ना होगा क्योंकि यह सरकार गहरी नींद में सो चुकी है यह गरीब विरोधी सरकार है इसकी नीति भी ठीक नहीं है और नियत भी ठीक नहीं है इसको बदलना जरूरी है सरकार के प्रधानमंत्री 70 साल के हिसाब पूछते हैं 70 साल का हिसाब बताएं तो पूरे देश को बेचना शुरू कर दिए अब कुछ बचा है तो भाजपा के लोग पूछते 70 साल में क्या-क्या किए जब हम बताते हैं तो बोलते हैं अरे हम वही तो बेच रहे हो और बताएंगे और बेचेंगे इसलिए हमको 70 साल का हिसाब से 7 साल का हिसाब पूछना है कि 7 साल में कितने देश के बैंक को गिरवी रखे एलआईसी बेचे रेलवे एयरपोर्ट बेचेऔर बड़े-बड़े संस्था को बेचने के बाद अर्थव्यवस्था टूट चुका महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गया फिर भी मोदी जी मस्त है चुनाव के लिए व्यस्त हैं और जनता त्रस्त है। आओ मिलकर यह शपथ ले अपना लड़ाई खुद लड़ें महंगाई की मार जनता है इस सरकार से लाचार बंद करो भ्रष्टाचार 12 दिसंबर को यही ललकार रैली हमारे नेताओं के द्वारा और कांग्रेस का सफल रैली और देश की सरकार को चुनौती के साथ हम पूरे देश के प्रबुद्ध जनता को आवाहन करते हैं कि जगरूप बने अपने हक की लड़ाई लड़े स्वामीनाथ जयसवाल