
Surguja News: बिश्रामपुर में एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज।
बिश्रामपुर में एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज
तीन दिवसीय चलने वाला इस प्रतियोगिता का समापन के मुख्य अतिथि कंपनी के पर्सन डायरेक्टर एस एम चौधरी होंगे
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज विधिवत शुभारंभ किया गया । आज स्नेह मिलन की बगल स्थित टेबल टेनिस ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय चलने वाला अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेहर गायत्री केतकी परियोजना का सहक्षेत्र प्रबंधक बीके चौधरी ने करते हुए कहा कि बिश्रामपुर क्षेत्र का सौभाग्य है की अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है ।लगभग 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण काल से हर आयोजन पर बुरा असर पड़ा है जिस कारण से इस महत्वपूर्ण आयोजन पर भी असर पड़ने के कारण यह आयोजन खींचता चला गया परंतु आज शुभ अवसर आया है कि हमें समस्त क्षेत्रों खिलाड़ियों को हमें स्वागत अभिनंदन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस आयोजन के लिए हम समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं उम्मीद करते हैं खेल भावना के साथ एक अच्छा खेल का प्रदर्शन कर अपने अपने क्षेत्रों का नाम रोशन करें। आज की इस आयोजन में रायगढ़, चिरमिरी, ईडब्ल्यूएस कोरबा, गेवरा, जमुना कोतमा, बिश्रामपुर, भटगांव लगभग 16 टीमों के खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं आज मुख्य अतिथि के उपस्थिति में उद्घाटन में गेवरा।- ईडब्ल्यूएस कोरबा के बीच खेला गया। आज का शुभारंभ मैच होने से पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी परमजीत सिंह ढल्ला ने समस्त खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जीएम ऑपरेशन बीके साहू थे ।इस अवसर पर जेसीसी सदस्य, वेलफेयर कमेटी के सदस्य सहित श्रमिक नेताओं की उपस्थिति थी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले चरणजीत सिंह ढल्ला की टीम लगी हुई है । तीन दिवसीय चलने वाला अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता का समापन एसईसीएल कंपनी के डायरेक्टर पर्सनल एस एम चौधरी सपत्नीक होंगे