छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था मेरा बेटा मौके पर नहीं था साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा साबित होने के बाद कब छोड़ेंगे कुर्सी स्वामीनाथ जायसवाल

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था मेरा बेटा मौके पर नहीं था साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा साबित होने के बाद कब छोड़ेंगे कुर्सी स्वामीनाथ जयसवाल

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

नई दिल्ली प्रेस वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने कहां लखीमपुर खीरी कांड में एसआईटी विशेष जांच दल ने बड़ा खुलासा किया है इसके मुताबिक 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने सोची-समझी साजिश के तहत 4 किसानों की अपनी गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी वारदात किसी लापरवाही की वजह से नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई इसके बाद भड़के भीड़ ऊपर में भी 4 लोगों की जान चली गई थी एसआईटी ने 2 महीने बाद एफ आई आर की धाराओं में भी बदलाव किया है इसे गैर इरादतन हत्या की बजाय हत्या का केस माना है कोर्ट ने भी इसे मंजूरी दे दी है एफआईआर में आशीष मिश्रा मोनू मुख्य आरोपी हैं धाराओं के बदलने के बाद आशीष सहित गिरफ्तार 14 आरोपियों को पर हत्या का हत्या के प्रयास केस चलेगा मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करयह धाराओं में वारंट जारी करने के बाद जेल भेज दिया गया इस बीच मंत्री अजय ने जेल में बेटे से मुलाकात की एसआईटी जांच अधिकारी विद्या राम दिवाकर की अर्जी पर धाराएं बदली गई है अब आईपीसी की धारा 279 337 और 304 ए के तहत 307 326 302 34 120 147 148 149 3 बटे 25 आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस चलेगा वही मंत्री के बेटे मुख्य आरोपी साबित हो गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की कुशासन अभी तक मंत्री आरोपी के पिता का इस्तीफा क्यों नहीं लिया जबकि लखीमपुर कांड के दो दिन बाद ही यानी 5 अक्टूबर को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा था कि मैं लगातार अपनी बात रख रहा हूं हमारे पास यह साबित करने के सबूत है और यह भी बोले थे ना तो मैं और ना मेरा बेटा घटनास्थल पर मौजूद था ऐसा झूठ भ्रम जुमला सिर्फ भाजपा के लोगों द्वारा दिया जाता है किसानों का निर्मम हत्या के बाद भी मंत्री का झूठ सामने आया और मंत्री ने यह भी बोला था कि अगर मेरे बेटे की मौजूदगी का प्रमाण साबित हो जाए तो अभी मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा लेकिन 67 दिन जेल में मंत्री का बेटा आशीष 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था तब से जेल में है उसके बाद यह होने के बाद तत्कालीन अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि आप उस पद की गरिमा को जिस तरह से मटिया फलित करने पर लगे हो आप का संरक्षण प्रधानमंत्री गृह मंत्री श्री अमित शाह का पता नहीं आपके प्रति इतना प्यार किसानों का दुर्दशा करने वाली सरकार उनको इन 3 काले कानून से जो सजा हमारे किसानों को दिया गया जिसमें 700 से ऊपर किसानों ने जान की आहुति देने के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी जी का हंकार टूटा तो तीन काले कानून वापस लिए और आज इतना बड़ा साजिश और किसानों के प्रति जो रवैया भारतीय जनता पार्टी के यह मंत्री और मंत्री के बेटे ने किया है तत्कालीन इनको पद पर बना नहीं रहना चाहिए इस्तीफा देकर और उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने कहा यह देश और देश की जनता को नहीं बल्कि लखीमपुर आसपास के 6 जिलों में 42 सीट में तय करती के हार जीत और उस को देखते हुए जिस तरह से सरकार अपने मंत्री को ही किसान हत्या में लिप्त होने के बाद भी उनके बेटे द्वारा साजिश कर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के बाद एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद भी वह अपने पद पर बने रहना यह देश का दुर्भाग्य है क्योंकि मोदी सरकार को फिर अगर किसानों से माफी मांगना पड़ेगा कि इनके बनाए गए ताने-बाने में जो साजिश की बू आ रही है यह देश समझ चुका है और किसान के साथ जिस तरह से अत्याचार हुआ जिस तरह से किसान 13 महीने तक बॉर्डर पर जाकर अपने कानून को वापस कराए और यह जंग उनका जब तक यह किए गए वादे पूरा नहीं होता है तो जारी रहेगा और किसान मजदूर श्रमिक देश का आन बान शान है उनके ऊपर अगर कोई भी बुरा नियत रखेगा तो उसके लिए भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सदैव सड़क से संसद तक लड़ाई जारी रखेगा और किसान हमारे अन्नदाता हैं उनके साथ जो हुआ वह बहुत हे दुर्भाग्यपूर्ण घटना था इसका अंजाम जो दिया उसको तो सजा मिलेगी लेकिन किसान कभी माफ नहीं करेंगे स्वामी नाथ जायसवाल

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!