
भूपेंद्र कुमार साहू गरियाबंद-देवभोग : देवभोग पुलिस ने आज दुष्कर्म मामले पर एसपी पारुल माथुर और एएसपी सुखनंदन राठौर के निर्देश के बाद एक बड़ी कार्यवाही की है महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए आज देवभोग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी पिछले 2 साल से शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक
शोषण कर रहा था पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
देवभोग पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़िता ने थाने में शिकायत कर ढोड़रा के आरोपी रमेश कुमार यादव के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया था आरोपी पीड़िता के माता-पिता की अनुपस्थिति में पीड़िता से 2020 से दुष्कर्म करता रहा पसंद करने और शादी का प्रलोभन भी दिया था लंबे समय बाद जब पीड़ित आरोपी को फोन करती रही पर आरोपी ने ना तो पीड़िता से मिला और ना उसका फोन उठाया जिससे पीड़िता ने शिकायत दर्ज करा दिया देवभोग पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी का पत्ताशाजी किया और मुखबीर सूचना पर सीना पाली पेट्रोल पंप से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी थाना प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक खुमान सिंह महिलांग की अगुवाई में देवभोग पुलिस ने आरोपी को 376 (2) ढ और पीड़िता नाबालिग थी इसलिए पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।
इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा आरक्षक सुनील पांडे राहुल तिवारी भरत सेन और महिला आरक्षक रेवती टंडन की भूमिका महत्वपूर्ण रहा ।
आरोपी रमेश कुमार यादव ग्राम ढोड़रा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ का निवासी है।