ताजा ख़बरेंदेशनई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

आखिर सरकार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर इतना मेहरबान क्यों स्वामीनाथ जायसवाल

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

आखिर सरकार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर इतना मेहरबान क्यों स्वामीनाथ जायसवाल

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

नई दिल्ली प्रेस वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग विपक्ष सदन से लेकर सड़क पर तेजी से उठा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हैं कि उनके कान तक जु नहीं रही है आखिर उनका और गृह राज्यमंत्री का कौन सा ऐसा रिश्ता है जो एक अपराधी को संरक्षण देने के लिए सरकार उनके बेटे के इस कृत्य में पूर्णता जिस तरह से एसआईटी रिपोर्ट दिया कि सोची समझी साजिश के तहत किसानों को दरिंदगी के साथ रौंदा गया और किसान अपने लड़ाई को जिस तरह से इस सरकार से बार-बार किसानों को धोखा दिया जाना और किसानों के साथ जो तीन काले कानून लाकर जिस तरह से मुश्किल में 13 महीना बनवास लेकर अपनी लड़ाई लड़े हैं वह देश जान रहा है और किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर भाजपा के गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा अपराध कर जिस तरह किसानों को मारने का कृत्य किया गया मोदी सरकार का जिस तरह से दो तरफा चाल चरित्र यह स्पष्ट करता है कि सरकार किसान मजदूर श्रमिक गरीब विरोधी है और किसानों की आवाज उनके कान तक नहीं पहुंचती लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष का सरकार पर हमला जारी गुरुवार को कांग्रेस के नेता श्री राहुल गांधी जी ने संसद भवन में अपने आवाज को उठाते हुए कांग्रेस के सभी सांसदों और विपक्ष के नेताओं ने एकतरफा आवाज उठाते हुए यह मांग को सदन में शुक्रवार को भी चारों तरफ से यही मांग रहा कि अभी तक वह अपराधी का पिता उस पद पर कैसे बना है क्या मोदी जी का कौन सा यह मजबूरी है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा वापस नहीं ले रहे हैं अपने मंत्रिपरिषद में उसको बनाकर रखे हैं पूरा देश जानना चा रहा है कि जिस पद पर वह बैठे हैं उस पद पर बैठना एक अपराध को बढ़ावा देना है जबकि लखीमपुर खीरी कांड के 2 दिन बाद ही यानी 5 अक्टूबर को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टनि ने कहा था कि मैं लगातार अपनी बात रख रहा हूं कि हमारे पास वह साबित करने के सबूत हैं ना तो मैं और ना ही मेरा बेटा घटनास्थल पर मौजूद था अगर मेरे बेटे को मौजूदगी का प्रमाण साबित हो जाए तो अभी मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा क्या यह बात केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अब क्यों नहीं अपने जुबान पर अडिग रहे जबकि पूरा जांच उनके खिलाफ है और जो गाड़ी से रौंदा गया वह खुद अजय मिश्र टेनी के नाम से हा एसआईटी के रिपोर्ट के बाद भी उनके बेटे आशीष मिश्रा को अभियुक्त पहला अभियुक्त उनको बनाया गया उनके साथ 14 आरोपियों को हत्या के साथ हत्या के प्रयास का भी केस लगाया गया मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट से जेल भेजा गया उसके बाद अभी तक देश के प्रधानमंत्री उस किसानों की पीड़ा को सुन नहीं पा रहे हैं विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए तरह-तरह की जो बुनियाद गढ़ कर जो बात सामने लाया जा रहा है और प्रधानमंत्री को चुनाव का डर लग रहा है कि लखीमपुर के आसपास 6 जिलों की 42 सीटें तय करती है हार जीत करीब 40 से 21 लाख आबादी वाला लखीमपुर यूपी का सबसे बड़ा जिला है लखीमपुर खीरी और आसपास के 5 जिलों में 42 विधानसभा सीटें हैं 2017 में यहां से भाजपा को 37 सीटें मिली थी इसलिए जीत मिली 2012 में 5 सीटें मिली थी अभी प्रधानमंत्री का भय सता रहा है कि सत्ता हमारे हाथ से ना निकल जाए इसलिए किसान विरोधी भाजपा सरकार अपने नियत अस्पष्ट नहीं कर पा रही है और गृहमंत्री का यही वजह लगता है कि इस्तीफा नहीं ले पा रही है क्योंकि सत्ता का भय उन्हें सता रहा है आज साबित कर रहा है कि एक अपराधी के पिता को किस तरह से बचाने के लिए अपनी राजनीति मजबूत करने के लिए इतना बड़ा खुलासा होने विपक्ष की आवाज को दबाते हुए सरकार एक अपराधी के पिता को इस्तीफा वापस नहीं लेती इससे सरकार की मंसूबा का पता चलता है कि सरकार कितनी निकम्मी और देश के प्रति कितना जवाबदेही है इसका निंदा करते हुए भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने कहा भारत सरकार पहले तो अपराध का मापदंड नहीं मनाता है फिर अपराधी को संरक्षण देता है यह दो धारी तलवार से देश को शोषण और किसान मजदूर गरीब को मारने के लिए जो गतिविधि बनाकर चलता है यह देश के लिए निंदनीय है देश में जिस तरह से अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है संरक्षण दिया जा रहा है यह सरकार के नीति और सिद्धांत का घोर निंदा करता हूं कि आने वाले समय में पांच राज्यों के चुनाव में यह किसान गरीब विरोधी सरकार को परास्त किया जाएगा और जब तक गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा वापस नहीं लेंगे सरकार तब तक लड़ाई जारी रहेगी स्वामीनाथ जायसवाल

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!