देशब्रेकिंग न्यूज़

डाक विभाग में बड़ा बदलाव, सोमवार से नहीं मिलेगी रजिस्टर्ड पोस्ट, ब्रिटिश काल से शुरु हुई सेवा 2025 में हुई बंद

Registered Post : देश में अब रजिस्टर्ड पोस्ट जल्द ही इतिहास बन जाएगी। जी हाँ, 1 सितंबर यानी सोमवार से डाक विभाग की यह पुरानी और भरोसेमंद सेवा बंद हो रही है। डाक विभाग ने फैसला किया है कि रजिस्टर्ड पोस्ट को अब पूरी तरह स्पीड पोस्ट में मिला दिया जाएगा।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

रजिस्टर्ड पोस्ट का इतिहास बहुत पुराना है। यह सेवा ब्रिटिश काल से चली आ रही थी और अब तक सरकारी दफ्तरों, अदालतों, बैंकों और आम लोगों के लिए अहम भूमिका निभाती रही है। चाहे कोर्ट का समन हो, सरकारी आदेश हो या किसी जरूरी दस्तावेज़ की सुरक्षित डिलीवरी… लोग रजिस्टर्ड पोस्ट पर ही भरोसा करते थे। लेकिन अब यह सुविधा खत्म कर दी जाएगी।भारतीय डाक विभाग ने इसके लिए पहले ही देशभर के सभी पोस्टमास्टर को सर्कुलर जारी कर दिया था। निर्देश दिए गए थे कि 31 अगस्त तक सभी जरूरी बदलाव पूरे कर लिए जाएं, ताकि 1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट की जगह सिर्फ स्पीड पोस्ट का ही इस्तेमाल हो सके।डाक विभाग का कहना है कि समय बदल गया है। अब रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिलाने से काम ज्यादा आसान होगा। ग्राहकों को तेज़ और बेहतर सुविधा मिलेगी और साथ ही विभाग के संसाधनों का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा।इस बदलाव का असर सरकारी दफ्तरों और अदालतों पर भी पड़ेगा। अभी तक कई जगह नियमों के अनुसार जरूरी कागज़ात रजिस्टर्ड पोस्ट से ही भेजे जाते थे। लेकिन डाक विभाग ने सभी सरकारी दफ्तरों, अदालतों और संस्थानों से कहा था कि वे 31 जुलाई तक अपने नियमों में संशोधन कर लें, ताकि 1 सितंबर के बाद किसी तरह की परेशानी न हो।डाक विभाग का मानना है कि डिजिटल युग में जब अधिकतर काम ऑनलाइन हो रहे हैं, तो सेवाओं को और तेज़ और सरल बनाना समय की मांग है।तो अब साफ है कि आने वाले सोमवार, 1 सितंबर से अगर आप कोई चिट्ठी या दस्तावेज़ भेजेंगे, तो वह रजिस्टर्ड पोस्ट नहीं बल्कि स्पीड पोस्ट के नाम से जाएगा।

Ravi

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!