
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : 800 ग्राम. 26 हफ्ते के प्रीमेच्योरी नवजात को मिला नवजीवन……….
800 ग्राम, 26 हफ्ते के प्रीमेच्योरी नवजात को मिला नवजीवन……….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// 26 हफ्ते के एक प्रीमेच्योरी नवजात की डिलवरी शहर के एक निजी अस्पताल में हुई थी। नवजात की अत्यंत गंभीर स्थिति में था जिसे देखते हुए उसे जीवन ज्योति हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। बच्चे को वेंटीलेटर, सरफेक्टेंट डाला गया जहां उसके बचने की संभावना काफी कम थी। हाॅस्पिटल के वरिष्ठ शिशु व बाल रोग चिकित्सक डाॅ0 पुष्पेन्द्र पटेल एवं डाॅ0 सुनील गुप्ता ने बच्चे की जान बचाई। इसके पूर्व बच्चे की माता का दो बार गर्भपात हो चुका था और बच्चा काफी संभीर स्थिति में था। डाॅक्टरों के 45 दिनों की निरंतर प्रयास के बाद बच्चे को नवजीवन मिला जिसे पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।