छत्तीसगढ़सूरजपुर

तेज आंधी व बारिश ने लो लोगों का जीवन किया प्रभावितखदानों से कोयला का उत्पादन ठप वाहन पलटी

गोपाल सिंह विद्रोही रिपोर्टर बिश्रामपुर

Pradesh khabar reporter बिश्रामपुर – तेज हवाओं ने क्षेत्र में काफी तबाही मचाई विद्युत तार टूटे तो कहीं वाहन पलटी खदानों से कोयला का उत्पादन ठप रहा पूरा क्षेत्र 15 घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e


इस संबंध में जानकारी के अनुसार कल 5:00 बजे तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हुई ।तेज हवाओं ने जबरदस्त कोहराम मचाया। पूरा क्षेत्र अंधेरा में डूबा रहा एसईसीएल बिश्रामपुर की कॉलोनियों एवं दफ्तरों कूमद कॉलोनी ,कोयला खदान, बिश्रामपुर की कॉलोनी ,रीजनल वर्कशॉप, जीएम दफ्तर ,सब एरिया दफ्तर, या यूं कहें मुख्य बाजार एवं पुरा क्षेत्र विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत की आपूर्ति ठप होने का मुख्य वजह जगह जगह विद्युत खंभों पर नीलगिरी का पेड़ गिरने से कॉलोनियों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई बच्चों की परीक्षाएं नजदीक है पर वे अध्ययन भी नहीं कर पाए ।घर में जल आपूर्ति हेतु वन सी के वीरेंद्र कुमार , सत्येंद्र पांडे अप्पा राव शिव कांत मिश्रा आदि कर्मचारियों ने चंदा कर जनरेटर के माध्यम से नगर पंचायत द्वारा लगाए गए समर्सिबल पंप में कनेक्शन देकर घरों में जल आपूर्ति की गई ।यदि नगर पंचायत समर्सिबल पंप विभिन्न कालोनियों में नहीं लगाया होता तो आज त्राहिमाम त्राहिमाम पेयजल के लिए मच जाती जैसे कि पूर्व में मचता था ।विद्युत बाधित होने से एसईसीएल आयल डिपो से कॉलरी के वाहनों में डीजल भी नहीं भराया। इस संबंध में बताया जाता है कि एसईसीएल प्रबंधन अपने वाहनों में डीजल भरने हेतु आवश्यक उपाय के तहत जनरेटर की व्यवस्था भी नहीं की है ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बाहर हाल एसईसीएल के आमगांव, केतकी , कूंदा खदाने प्रभावित रही ।आमगांव खुली खदान में रात 9:00 बजे विद्युत आने से पंप चालू किया गया जबकि रेहर -गायत्री निर्बाध गति से चालू रही उधर पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहने के कारण करंजी के बोलरो वाहन क्रमांक सीजी 16 जे 203 के वाहन मालिक ने विश्रामपुर भटगांव मार्ग पर महाराणा प्रताप चौक में जबरदस्त ठोकर मारते हुए वन बी कॉलोनी की क्वार्टर क्रमांक 35 बिंदु प्रसाद गुप्ता की चार दिवारी तोड़ते हुए ऊंची नाली को पार करते हुए चारदीवारी में जा घुसी इस दौरान वाहन के चपेट में आने से सतपता निवासी रामखेलावन यादव बुरी तरह से जख्मी हो गए।

घटना रात्रि 9:30 बजे की है सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस थाना के तैनात आरक्षक अजय प्रताप सिंह, मोहम्मद अकरम खान घायल को चिकित्सालय पहुंचाया जबकि वाहन मालिक और वाहन में बैठे सभी मौके से फरार हो गए ।आज पूना: इन आरक्षकों ने ट्रैक्टर के माध्यम से बोलेरो के खिंचवा कर निकलवाए ।बुलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।बताया जाता है कि सड़क में अंधेरा होने के कारण वाहन चालक को सामने नहीं दिखाईं दिया इस तरह आंधी व बारिश ने लोगों का जीवन तहस नहस कर दिया

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!