छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur News : सीसीटीवी पर फिर कैद हुई सड़क पर कचरा फेंकते हुए तस्वीर…फिर लगा 500 जुर्माना….

अम्बिकापुर की स्वच्छता पर पलिता लगाने वाले विशेष प्रतिभा के धनी व्यक्ति होंगे सम्मानित....

सीसीटीवी पर फिर कैद हुई सड़क पर कचरा फेंकते हुए तस्वीर…फिर लगा 500 जुर्माना….

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अंबिकापुर नगर निगम के लाखो लोग जहां अंबिकापुर नगर निगम को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने के लिए दिलो जान से स्वच्छता में स्वच्छता दीदियों और नगर निगम प्रशासन का हाथ बटा रहे हैं, वही दुर्भाग्यवश अंबिकापुर के कुछ ऐसे भी नागरिक हैं जो चारो तरफ गंदगी फैलाने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं l

ऐसे लोगो को लगातार निगम के द्वारा समझाइश दी जा रही है . जरूरत पड़ने पर चालान भी काटा जा रहा है पर इसके बावजूद भी चंद लोग अपनी आदत सुधारने का नाम ही नहीं ले रहे हैl ऐसी ही एक गौरवशाली अनोखी प्रतिभा के धनी सदर रोड निवासी गौरीशंकर दीनदयाल है जिन्हें आए दिन नगर निगम के द्वारा समझाइश दी जाती है, पर वह अपनी प्रतिभा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैl

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

लाखों समझाइस के बावजूद वह सड़क पर कचरा फेंकने से बाज नही आते हैं कुछ ही दिन पहले उन्हें सड़क पर कचरा फेंकने के कारण ₹2000 का जुर्माना लगाया गया थाl पर इसके बावजूद भी यह प्रतिभावान व्यक्ति अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने से बाज नहीं आए और लगातार सड़क पर कचरा फेंकना जारी रखाl नगर निगम द्वारा स्वच्छता के दृष्टिकोण से देखते हुए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैंl जिनमें आज यह महानुभाव की तस्वीर एक बात फिर से कैद हुई हैl

जिसके बाद नगर निगम ने इनके ऊपर आज फिर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है अगर इसके बावजूद भी या अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने से बाज नहीं आए तो अब नगर निगम प्रशासन इन्हें बैंड बाजे के साथ शाल और श्रीफल देकर सम्मानित करने का प्रबंध करेगा।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!