
सुपोषण अभियानरू 11 हजार 367 बच्चों को मिला रहा प्रोटीन का आहार,
कोरिया : सुपोषण अभियानरू 11 हजार 367 बच्चों को मिला रहा प्रोटीन का आहार,
हर बच्चे को सप्ताह में 5 अण्डे, नियमित आपूर्ति के लिए हर 15 दिनों में बिहान की महिलाएं कर रही घर-घर जाकर अण्डे का वितरण
गांव में महिला समूहों ने 3 लाख 25 हजार 469 अण्डे का किया वितरण
कोरिया 05 जनवरी 2022 कोरिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कुपोषण जैसी गंभीर समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश में सुपोषण अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसका आधार है कि बेहतर पोषण से नौनिहालों का बचपन को स्वस्थ और सुपोषित बनेगा। स्वस्थ बचपन शारीरिक और बौद्धिक विकास का आधार होगा और सर्वांगीण विकास से युवा प्रदेश और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव बनेंगे।
बंगाल से भटककर छत्तीसगढ़ पहुंची युवती का सहारा बना सखी सेंटर।
कोरिया जिले में भी सुपोषण अभियान को मजबूत करने कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में हमर सुपोषित कोरिया अभियान की पहल के तहत अण्डा वितरण शुरू किया गया है। जिले में नौनिहालों को कुपोषण मुक्त करने हेतु अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में भरपूर प्रोटीन की खुराक के रूप में अण्डा खिलाया जा रहा है। प्रोटीन से भरपूर अंडे में आयरन, मिनरल और फोलिक एसिड भी मौजूद होते हैं, जो बच्चों के वजन बढ़ाने और विकास में मददगार होते हैं। अंडे की आपूर्ति बिहान के संकुल स्तरीय संगठन की महिला समूहों के माध्यम से बच्चों के घर-घर जाकर की जा रही है। इसके साथ ही परिजनों को पौष्टिक आहार के साथ ही अण्डे से लाभ की जानकारी भी दी जा रही है।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय अम्बागढ़ चौकी में प्रवेश के लिए 10 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
हमर सुपोषित कोरिया अभियान के तहत 11 हजार 367 बच्चों को मिला रहा प्रोटीन का आहार, महिला समूहों ने घर-घर जाकर 3 लाख 25 हजार 469 अण्डे का किया वितरण
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए उपायुक्त संभागीय आयुक्त दुर्ग सुश्री मोनिका कौड़ो प्रेक्षक नियुक्त
जिले में कुपोषित बच्चों को पोषण आहार स्वरूप सप्ताह में 05 अण्डा उपलब्ध कराया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों का चिन्हांकन किया गया है। हर 15-15 दिनों में बिहान के समूह की महिलाओं द्वारा संबंधित गांव में हितग्राही के घर-घर जाकर अण्डे का वितरण किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के 06 माह से 05 वर्ष के कुल 11 हजार 367 मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चे को चिन्हांकित किया गया है, जो अभियान के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। 15 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक नौनिहालों को 3 लाख 25 हजार 469 अण्डे खिलाए गए हैं।
स्वामी आत्मानंद स्कूल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पर कलेक्टर धावड़े की त्वरित कार्यवाही
बिहान के समूह की महिलाओं को अण्डा आपूर्ति की जिम्मेदारी, अण्डा उत्पादन करने वाले समूहों से खरीदी के बाद जिला स्तरीय संगठन द्वारा क्लस्टर में वितरण, बच्चों को नियमित अण्डा आपूर्ति और महिलाओं को मिला रोजगार सुपोषण अभियान को जिले में मजबूत करने और अण्डे की आपूर्ति को नियमित बनाये रखने के लिए कलेक्टर श्री धावड़े के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वसहायता समूहों की महिलाओं को ही जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अभियान से स्वसहायता समूहों को जोड़ने से स्थानीय स्तर पर ही अण्डे की आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है।
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए उपायुक्त संभागीय आयुक्त दुर्ग सुश्री मोनिका कौड़ो प्रेक्षक नियुक्त
जिला स्तर पर महिला युग कृषक उत्पादन कम्पनी द्वारा अण्डा उत्पादकों से खरीदी की जाती है और गांव में अंडा आपूर्ति बिहान के संस्थागत संगठनों, संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन, स्व सहायता समूह एवं सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तियों के माध्यम से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वसहायता समूह की 642 महिलाओं को आय का अतिरिक्त साधन भी मिल गया है। हमर सुपोषित कोरिया अभियान से जिले में कुपोषण मुक्ति के साथ ही साथ महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे है।
तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2022 की प्रथम निविदा में 914 करोड़ रूपए का विक्रय