
आगामी चुनाव के दृष्टिगत सीओ सिधौली की अध्यक्षता में संवेदनशील बूथों पर निकाला गया फ्लैग मार्च।
आगामी चुनाव के दृष्टिगत सीओ सिधौली की अध्यक्षता में संवेदनशील बूथों पर निकाला गया फ्लैग मार्च
January 20/22 Sidhauli
रिपोर्ट/अमन गोस्वामी मो 9140484490 सिधौली/ सीतापुर। सिधौली क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव की अध्यक्षता में बाड़ी सिधौली भंडिया समेत कई अन्य संवेदनशील बूथों पर फ्लैग मार्च निकालकर आगामी चुनाव को निष्पक्ष कराए जाने व कोविड-19 के नियमों के पालन करने को सचेत किया गया.
कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के नियमों को तोड़ता है या आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आप सभी लोग किसी के बहकावे में न आकर अपने मन से वोट करें ऐसा अलाउंस कर सभी नागरिकों को जागरूक किया.
साथ में उप जिलाधिकारी सिधौली पंकज प्रकाश राठोर सिधौली कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी व सैकड़ों अर्ध सैनिक जवान फ्लैग मार्च का
लोगो की डर से नहीं खुदवा रहे तालाब प्रधान पानी पीने में पशुओं को परेशानी।