
रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध वसूली पर लगे रोक: भाजयुमो
रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध वसूली पर लगे रोक: भाजयुमो
भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबिकापुर मंडल के द्वारा कल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर जिला के महामंत्री एवं अंबिकापुर मंडल के प्रभारी संजीव वर्मा जिला के उपाध्यक्ष शानू कश्यप की उपस्थिति में भाजयुमो नगर के द्वारा अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को रेलवे स्टेशन के पार्किंग परिसर में नियम विरुद्ध हो रही अवैध वसूली के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष निशांत सिंह सोलू ने कहा कि राजधानी जैसे बड़े रेलवे स्टेशन में यदि कोई किसी को छोड़ने जाता है या किसी को लेने जाता है तो लगभग 10 मिनट का समय मिलता है परंतु रेलवे स्टेशन अंबिकापुर में पार्किंग ठेकेदार के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में अराजकता का माहौल है आज हम सभी भाजयुमो के कार्यकर्ता इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि यदि कोई किसी को छोड़ने जाता है या किसी को लेने जाता है तो 10 मिनट के अंतराल में रायपुर की तर्ज पर कोई पार्किंग चार्ज ना लिया जाए तथा जो वाहन पार्किंग स्थल है उसका ही शुल्क लिया जाए रेलवे स्टेशन में वसूली करती हुई महिलाएं जो अंबिकापुर के सम्मानित नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं इस पर रेलवे प्रबंधन रेलवे पुलिस और स्थानीय गांधीनगर पुलिस तत्काल रोक लगाएं नहीं तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रबंधन एवं गांधीनगर थाना की होगी तथा ज्ञापन मिलने के सात दिवस के भीतर अगर पार्किंग व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो आने वाले समय में भाजयुमो आंदोलन करेगी।
उर्वरक विक्रय में मिली अनियमितता,दुकानें हुई सील
ज्ञापन सौंपने के दौरान रविकांत उरांव, नितिन गुप्ता, सतीश कश्यप नगर महामंत्री रवि सोनी,दीपक यादव, दिग्विजय सिंह, सौरभ मिश्रा, दीपू पाण्डे, विनय सोनी, रॉनी मिश्रा, परमेश मिश्रा अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
जिले में आयोजित होगी दूसरी बार पीएससी की परीक्षा,8 परीक्षा केंद्रों में 2558 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा।