
UP Election Live : 11 जिलों की 58 सीटों की अभी तक की अपडेट … शुरुआत में 11 जिलों में स्लो वोटिंग
UP Election Live: पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक कुल औसतन मतदान 7.93 फीसदी
उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों की अभी तक की अपडेट … शुरुआत में 11 जिलों में स्लो वोटिंग
लोगों में मतदान के प्रति बेहतरीन उत्साह देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत 11 जिलों में आज वोटिंग जारी है.
उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण के लिए मतदान जारी है और इसके लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. वहीं लोगों में मतदान के प्रति बेहतरीन उत्साह देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत 11 जिलों में आज वोटिंग जारी है.
भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने मतदान किया..
आगरा के खेरागढ़ में भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने सुबह-सुबह जल्द ही अपना मतदान किया. मतदान के शुभ अवसर पर उन्होंने जनता से कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक बड़ा पर्व है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.
सुबह 10 बजे तक की वोटिंग
आगरा-8.33 अलीगढ़-8.92. बागपत-9.15 मथुरा-9 मुजफ्फरनगर-8.20 शामली-8 हापुड़– 10 बुलंदशहर-11.10 नोएडा- 10 गाजियाबाद –9 फीसदी मतदान हुआ है
नोएडा के DM सुहास एलवाई ने किया मतदान
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के डीएम सुहास एलवाई ने भी आज सुबह साढ़े 8 बजे ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील भी की.और शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की.
शुरुवाती 2 घंटे में 8 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के अंतर्गत 11 जिलों में सुबह 9 बजे तक कुल औसतन मतदान 7.93% रहा.
सरकार ने समझा किसानों का मर्म: बढ़ी संख्या, बढ़ा रकबा, बढ़ी आय, रिकॉर्ड धान खरीदी से बना नया कीर्तिमान।