
साईं धाम में धूमधाम से मनाया गया ईश्वरम्माडे
9
बच्चों में बौद्धिक विकास हेतु लगाए गए समर कैंप
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -श्री सत्य साईं सेवा समिति के द्वारा साईं धाम में ईश्वरम्माडे के अंतर्गत साईं सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए,30 अप्रैल से 6 मई तक प्रातः काल 5 से नगर संकीर्तन(प्रभात फेरी)संपन्न हुआ।ईश्वरम्मा सप्ताह के अंतर्गत एक माई से तीन मई तक बच्चों के शारीरिक,मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु समर कैंप के तहत् खेलकूद आयोजित किए गए,जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया,छय मई ईश्वरम्माडे को प्रातः 5 से प्रभात फेरी तत्पश्चात् सायंकाल साईं भजन के उपरांत बाल विकास दया ग्रुप,शिक्षा ग्रुप, शांति ग्रुप एवं अहिंसा ग्रुप के बच्चों के द्वारा नैतिक, समाजिक,राष्ट्रीय एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोरम प्रस्तुति दी गई,इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन वी रामन राव प्रशिक्षण अधिकारी आरटीआई ने श्री सत्य साईं बाबा के माताजी ईश्वरम्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला।जिलाध्यक्ष संजय पानीकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि छय मई को माता ईश्वरम्मा के पुण्यतिथि के उपलक्ष में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल विकास केंद्रों का शुभारंभ किया गया,जो पिछले 46 वर्षों से बाल विकास गुरूओं के माध्यम से अनवरत् चल रहा है, कार्यक्रम में बाल विकास बच्चों के सभी ग्रुप को मुख्य अतिथि एवं बाल विकास गुरु माताओं एवं समिति के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया,कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सेवा प्रभारी महेंद्र लांडे एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों,साईं भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मीडिया प्रमुख महेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चे उनके परिजन एवं साईं भक्त उपस्थित थे,कार्यक्रम को सफल बनाने में साईं समिति के सभी सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही।