
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
स्कूल निकली छात्रा घर नहीं लौटी परिजन परेशान।
स्कूल निकली छात्रा घर नहीं लौटी परिजन परेशान
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर डीएवी स्कूल की कक्षा नवमी में अध्ययनरत 13 वर्षीय बच्ची दिव्या शर्मा आत्मज दिनेश शर्मा निवासी पार्क कॉलोनी बिश्रामपुर आज सुबह स्कूल निकली थी जो समय से घर नहीं लौटी है और न ही स्कूल पहुंची है जिससे परिजन परेशान है यदि किसी को भी व्यक्ति को बच्ची की गुमशुदगी के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिले तो तत्काल बिश्रामपुर पुलिस थाना सहित 8109716054 मैं सूचित कर मनावता का परिचय दे सकते है।
अदरक, आलू ,टमाटर, धनिया लुढ़का करेला ,भिंडी ,बींस, मशरूम का भाव सातवें आसमान पर।
झिलमिली पुलिस भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ 2 आरोपियों को धर दबोचा।