
एकता कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- जिला फुटबाल संघ द्वारा आज एकता स्टेडियम बिश्रामपुर में एकता कप फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि श राजेश जैन अध्यक्ष स्पोर्ट्स सेल कांग्रेस ज़िला सूरजपुर के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि हमारे जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बास कमी है प्रतिभाओं को सामने लाने व निखारने की परंतु खिलाडियों को आश्वासन देते है कि हमारा संगठन जिले के कोने कोने से खिलाड़ियों को चुन कर आगे लाएंगे।इस अवसर पर अजय नायर अध्यक्ष ज़िला क्रिकेट संघ, सुरेशन सवाई ,राजेश गौर, भुनेश्वर मांझी सहित ज़िला फुटबॉल संघ के सचिव राम बहादुर लामा जी कि आतिथ्य उपस्थि मे मैच आरम्भ हुआ।
यूक्रेन में फंसे नागरिकों के वापसी के लिए जिला प्रशासन ने जारी की हेल्पलाइन नंबर