
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : डांडगांव बाजार में लगाई गई सूचना शिविर………
ग्रामीणों व छात्रों को मिली शासन की योजनाओं की जानकारी........
डांडगांव बाजार में लगाई गई सूचना शिविर………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जनसमपर्क विभाग द्वारा शनिवार को उदयपुर विकासखण्ड के साप्ताहिक बाजार डांडगांव सूचना शिविर सह फ़ोटो प्रदर्शनी लगाई गई। शिविर में बाजार आये ग्रामीणों सहित छात्रों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर शासन की योजनाओं से अवगत हुये।
सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, नरवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, बिजली बिल हाफ योजना, जन-जन तक पहुंचती स्वास्थ्य योजनाएं, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस दौरान शासन की मासिक पत्रिका जनमन, आदिवासी हित सबसे आगे तथा शासन की अन्य योजना संबंधी पाम्पलेट का वितरण किया गया।