
केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने यूक्रेन में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों से किया संवाद
सकुशल आप लौटेंगे दिया भरोसा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- श्रीमती रेणुका सिंह, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनका हाल जाना। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने उनके परिजनों से बात कर उनका ढांढस भी बढाया, उनकी देश वापसी हेतु विदेश मंत्री को पत्र लिखकर सकुशल घर वापसी की अपील भी की। केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका ने बताया कि युक्रेन में करीब 150 विद्यार्थी हैं जिनकी वापसी के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। विद्यार्थियों को सकुशल देश वापसी के लिए विदेश मंत्री से भी चर्चा की गई है जिस पर विदेश मंत्री ने हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया है। ज्ञात हो कि यूक्रेन में अध्ययनरत मेरे संसदीय क्षेत्र सरगुजा (छत्तीसगढ़) के करीब 10 विद्यार्थियों और उनके पालकों से केन्द्रीय मंत्री ने टेलीफोनिक चर्चा की एवं लगातार उनके संपर्क में हैं।