
सफलतापूर्वक मतगणना कराने गणना प्रेक्षक की उपस्थिति में किया गया ड्राई रन
सफलतापूर्वक मतगणना कराने गणना प्रेक्षक की उपस्थिति में किया गया ड्राई रन
बलरामपुर // लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतगणना कार्य 04 जून 2024 को की जानी है, इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सफलतापूर्वक मतगणना कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु आज मतगणना प्रेक्षक अजय वी एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का की उपस्थिति में मतगणना स्थल लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में ड्राई रन किया गया। तत्पश्चात् मतगणना प्रेक्षक अजय वी ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को सफलतापूर्वक मतगणना कार्य सम्पन्न कराने अपने दायित्वों का गंभीरता के साथ निर्वहन करने को कहा।
मतगणना दिवस जिले में प्रातः 08ः00 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारम्भ कर दी जाएगी। मतगणना स्थल पर मतों की गणना के लिये 14-14 टेबल विधानसभावार लगायी गयी है। प्रत्येक राउंड में प्राप्त मतों का टेबुलेशन करने के साथ ही जानकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से अनाउंस कराई जाएगी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा 07-रामानुजगंज देवेंद्र प्रधान, 08-सामरी करुण डहरिया, ईव्हीएम नोडल अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।