
मैँ बतौली को नगर पंचायत बनने नही दूंगा-पुरुषोत्तम पुरोहित
सीतापुर में आयोजित पत्रकारों के सौजन्य मुलाकात पर जब बतौली के पत्रकारों ने बतौली को नगर पंचायत बनाने की मांग की तब पूर्व कांग्रेस के नेता रहे पुरुषोत्तम पुरोहित ने नव निर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो के सामने ही बतौली के पत्रकारों से उलझ गए और सीधे सीधे बतौली को नगर पंचायत नही बनने दूंगा करके अड़ गए।
नव निर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो पत्रकारों की बैठक करके सीतापुर विधानसभा में आने वाले समय मे क्या विकास कार्य हो सकता है।
पत्रकारों से सौजन्य भेंट कर सीतापुर विधानसभा में व्याप्त परेशानियों को जानने का प्रयास किया।विधायक पत्रकारों और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के माध्यम से विकास के मानचित्र बनाने का काम कर रहे हैं।
रामकुमार टोप्पो के पत्रकारों से चर्चा को क्षेत्र की राजनैतिक,सामाजिक स्थिति जानकर बड़े निर्णय लेने के लिए होम वर्क के तौर पर देखा जा रहा है।
पत्रकारों ने बतौली में कृषि विभाग द्वारा कागजों में बनाये गए चेकडेम,बिलासपुर बतौली में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में घोटाला,बेलकोटा स्थित वेयर हाउस की घटिया निर्माण,बिलासपुर में कागजों में बनाये गए गोठान, रीपा के अंतर्गत 2 करोड़ से निर्मित इंडस्ट्रियल पार्क में घोटाला,स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की जानकारी दी।साथ ही बतौली के सभी गांव में शराब बिक्री कर रहे कोचियों पर तत्काल कार्यवाही की बात कही।
सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की पदस्थापना,स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए विशेष प्रयास पर बल दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा सुधारने के लिए औचक निरीक्षण करने आमंत्रित किया गया।पत्रकार अनिल उपाध्याय ने कहा कि सीतापुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल सेंटर बना दिया गया है।छोटी छोटी बिमारियों पर भी अम्बिकापुर रेफर कर दिया जाता है।सभी पत्रकारों ने नगर पंचायत सीतापुर में फायर ब्रिगेड की आवश्यकता पर बल दिया।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने जब विकास की रूपरेखा बनाने का प्रयास किया तब पुरुषोत्तम पुरोहित आपे से बाहर हो गए और सीधे-सीधे विधायक के सामने ही चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगे बतौली को किसी भी स्थिति में नगर पंचायत नही बनने दूंगा।पुरुषोत्तम ने कहा कि जब पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत सरगा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने का निर्णय लिया था, तब पुरुषोत्तम ने ही इसको मना किया जिससे सरगा नगर पंचायत नही बन पाया।
पुरुषोत्तम के इस रवैये से नव निर्वाचित विधायक ने नाराज होकर पुरूषोत्तम पुरोहित को चुप रहने को कहा।और कहा यह आपका काम नही है, कि कहा क्या बनना है।सब विधायक और सरकार का काम है।
पुरुषोत्तम पुरोहित के इस प्रकार के कृत्य से तनाव का माहौल बन गया था।सीतापुर,बतौली के कई पत्रकारों ने पुरुषोत्तम पुरोहित के इस प्रकार के व्यवहार का विरोध किया।
पत्रकारों के सौजन्य भेंट में कांग्रेस के कार्यकर्ता की ऐसी दखलंदाजी को भाजपा कार्यकर्ता भी नही पचा पा रहे हैं।दबे जुबान से कह रहे हैं कि सत्ता बदलने के बाद कई ऐसे व्यक्ति घुसपैठ कर रहे हैं जो नव निर्वाचित विधायक के इमेज को प्रभावित करेंगे।