छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर

तस्करों से छुड़ाएं मवेशियों को दो दिनों तक पुलिस सुरक्षा में रखा गया पुलिस को छोड़ किसी ने नहीं ली सुध

तस्करों से छुड़ाएं मवेशियों को दो दिनों तक पुलिस सुरक्षा में रखा गया पुलिस को छोड़ किसी ने नहीं ली सुध

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -दो दिन पूर्व बूचड़खाने ले जा रहे मवेशियों को आरोपियों से छुड़वाकर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने पुलिस को सौंप कर अपना आगे का दायित्व भूल गए । मवेशीयो को दो दिनों तक करंजी पुलिस चौकी में बांधकर रखा जहां पुलिस मवेशियों की खातिरदारी में लगी रही परंतु गौ सेवक दूबारा इस और पलट कर भी नहीं देखे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जानकारी के अनुसार 12 मार्च को बूचड़खाने ले जा रहे हैं सात नग मवेशीयो को हिंदू आरती संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तस्करों से छुड़ाकर करंजी पुलिस को सौंप दिया साथ ही पशु तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू संगठनों ने 4 घंटे तक करंजी चौक पर सड़क जाम किया ।आरोपियों के खिलाफ जिला बदर कार्रवाई की मांग को लेकर 4 घंटे तक चक्का जाम किया गया जिसमें बजरंग दल नेताओं के साथ-साथ आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर नहीं था लिया । पुलिस के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया। उधर 7 नग जप्त गाय एवं बछड़े पुलिस के सुरक्षा घेरे में रहे परंतु इन मवेशियों को चारा, पानी, खाने पीने की अन्य सुविधाएं की किसी ने शुद्ध नहीं लिया।यह तक कि गौ रक्षक पशुओं को जप्त कर कर इनकी शुद्ध लेने नहीं पहुंचे। गायों कि देखरेख उनके खाने-पीने एवं सुरक्षित रखना की जिम्मेदारियां पुलिस अपने कंधों पर ली और इस कार्य में दो दिन तक चारा पानी के लिए परेशान रहे। उल्लेखनीय है कि गौ रक्षक सूचना पर गायों की बूचड़ खाने ले जाने की सूचना पर मौके पर पहुंच जाते हैं और छुड़ाने में कामयाब भी हो जाते हैं परंतु दूसरा पहलू यह भी है कि मवेशी तस्कर इन जप्त मवेशियों का सही कागज बनाकर न्यायालय से छुड़वाने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसे कई प्रकरण विभिन्न पुलिस थानों में आते रहे हैं, सुर्खियां खूब बटोरती है, पुलिस एवं आम जनों की परेशानी भी होती है। पशुओं के साथ-साथ तस्कर भी पकड़े जाते हैं परंतु वे मवेशियों का सही खरीदी बिल प्रस्तुत कर जप्त पशुओ को कानून छुड़वा कर कत्ल खाने पहुंचने में कामयाब हो जाते हैं । शिव सैनिकों एवं बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों को चाहिए कि मवेशियों को जपतिकरण के साथ-साथ पुनः वे तस्करों के हाथ में न चले जाए इसके लिए सतत प्रयास करना चाहिए एवं पकड़े गए तस्करों को न्यायालय से राहत न मिले इसके लिए पर्याप्त प्रमाण न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहिए। जप्त पशुओं को खाने पीने की व्यवस्था अवश्य करना चाहिए। बहरहाल विश्रामपुर थाना अंतर्गत करंजी चौकी में 20 हजार रुपए कीमत की 7 नग मवेशियों को बहुत मुश्किल से राधा श्री कृष्णा गौशाला में पुलिस को मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद भी रखे जाने का मौका मिला। गौ शाला में रखे जाने से पूर्व पशुओं का परीक्षण पशु चिकित्सा अधिकारी महेंद्र कुमार पांडे ने किया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!