
राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया है कि 1 नवम्बर 2021 को कलाकेन्द्र मैदान में राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने इस दिन समारोह के गरिमामय आयोजन के सफल क्रियान्वयन, आवश्यक तैयारी एवं समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, वाहन एवं ट्रैफिक व्यवस्था, जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह को नोडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन को को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह अपर कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा है।
प्रभारी अधिकारी के सहायक के रूप में डिप्टी कलेक्टर सी.एस. पैंकरा, टेकचन्द अग्रवाल व प्रवीण भगत को जिम्मेदारी दी है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता व्ही.एस. बेदिया को मंच एवं पंडाल की व्यवस्था के लिए वनमण्डलाधिकारी पंकज कमल को समारोह स्थल पर बांस-बल्ली की व्यवस्था, सी.एस.पी.डी.सी.एल के कार्यपालन अभियंता एवं उनके विभागीय टीम को कार्यक्रम स्थल पर विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था, विद्युत यांत्रिकी संभाग के कार्यपालन अभियंता आर.आर दर्रो एवं विभागीय टीम को कार्यक्रम स्थल पर माइक एवं साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था, आयुक्त नगर पालिक निगम एवं विभागीय टीम को कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, पानी टैंकर चलित सुलभ शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था,
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रदीप खलखो को कार्यक्रम स्थल के प्रत्येक स्टॉल पर नागरिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था, खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी को मंच एवं ग्रीन रूम में जलपान व्यवस्था, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक कैलाश पैकरा को कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस सिसोदिया को कार्यक्रम स्थल पर मास्क, सेनेटाइजर चिकित्सा दल, आवश्यक दवाइयों एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप साहू को विशिष्ठ व्यक्तियों के लिए वाहन व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता व्ही.एस. बेदिया को स्टॉल व्यवस्था,उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अब्दुल शाकिर एवं खनि अधिकारी किशोर कुमार गलघोटे को स्टॉल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप साहू व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चुन्नू लाल देवांगन को व्ही.आई.पी के लिए वाहन एवं परिवहन व्यवस्था,
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर नागवंशी,राम वनगमन पर्यटन परिपथ के प्रभारी अधिकारी मोहन साहू व साक्षर भारत कार्यक्रम के परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता को बैनर एवं प्रचार सामग्री, अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार अम्बिकापुर को निमंत्रण कार्ड व्यवस्था, जन संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एन.सी. सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बसंत मिंज, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रदीप खलखो व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता यू.सी. सिंह को कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे के मंच संचालन की व्यवस्था, जिला आबकारी अधिकारी व जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक डी.एस. सिदार को कार्यक्रम स्थल पर फोटोग्राफी व मीडियाकर्मियों के लिए बैठक व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।