
प्राथमिक शाला तेतलखूटी में अंगना मा शिक्षा का कार्यक्रम आयोजन।
जिला ब्यूरो चीफ/रिखीराम नागेश/गोहरापदर/ शासकीय प्राथमिक शाला तेतलखुटी में कक्षा पहली और दूसरी के छात्र छात्राओं एवं माताओं को अंगना मा शिक्षा के तहत शिक्षकों ने जानकारी दिया।शिक्षकों ने अनेक रूप से घरेलू उपचार से पढ़ना सिखाया कि घर में रहकर भी कैसे शिक्षा प्राप्त की जाए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच केसोराम सोरी, अध्यक्षता प्राचार्य श्री सुरेंद्र धीरहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरविंद साहू, प्रधान पाठक श्री भिखारी राम साहू , प्रधान पाठक सुरेंद्र कुमार दिवाकर, शिक्षक-श्री वैष्णव सिंह मरकाम, धोबलेश्वर साहू, कार्यक्रम में ग्राम तेतलखूंटी के तीनों मितानिन एवं सहायिका और माताएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्मार्ट माता श्रीमती यशोदा साहू हुए कार्यक्रम का संचालक शिक्षक श्री दामोदर कश्यप द्वारा किया गया।