
गोहरापदर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बापू को याद
गोहरापदर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बापू को याद
संवाददाता – उपेंद्र कुमार नायक/गरियाबंद गोहरापदर भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहरापदर में कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया एवं हाथकरघा मजदूरों से खादी के वस्त्र खरीद कर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी जी ने कहा कि महात्मा गांधी जी सदैव स्वदेशी के प्रचारक रहे और उनकी स्वदेशी अपनाओ नीति को हम सभी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए देश की अस्मिता पर गर्व करना यह गांधी जी की सोच थी पर आज इसी सोच को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं.
भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के भारत को आज समझाया जा रहा है स्वच्छता अभियान से स्वदेशी अपनाने को लेकर ऐसी तमाम व्यवस्थाएं जो एक रामराज्य स्थापित करने वाली सोच को दर्शाती है.तिवारी ने आगे कहा कि 2014 के पूर्व गांधीवादी होने का दिखावा करने वाले कांग्रेसी वोट बैंक के लिए गांधीजी के नाम का उपयोग करते रहे लेकिन गांधीवाद के शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में सरकार बनाने के बाद हुई।
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी,किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बोधनराम नायक,मंडल अध्यक्ष गुरूनायायण तिवारी,महामंत्री तानसिंह मांझी,चैनसिंह कश्यप,विद्याधर नागेश,कीर्तनराम यादव,दीपचंद कश्यप, ओमप्रकाश नागेश, गणेश नागेश,नरसिंग यादव,देबोराम नेताम,उग्रसेन बघेल,अभीराम नागेश, सुबोराम मांझी,सुकमन मांझी,चकितराम साहू,हरोराम नागेश,लोबोराम मांझी,लिकेश वैष्णव,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।