
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : अमनप्रीत ने नेत्रदान का लिया महासंकल्प…………..
अमनप्रीत ने नेत्रदान का लिया महासंकल्प…………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// शहर की युवा छात्रा अमनप्रीत सिंह सिद्धू ने दुनिया छोड़ जाने के बाद किसी को दुनिया देखने के लिए अपनी आँखों को दान करने का महा संकल्प लिया। अमनप्रीत को मंगलवार को जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में आंखों को दान करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
अमनप्रीत ने बताया कि वह उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जा रही है। नेत्रदान करने का फैसला परिवार की सलाह और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव से प्रेरित होकर लिया है।












