
विभिन्न प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 एवं 25 जून को
उत्तर बस्तर कांकेर : विभिन्न प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 एवं 25 जून को
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 24 एवं 25 जून को विभिन्न प्रतियोगिता प्रवेश का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 24 जून शनिवार को पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक बीएससी नर्सिग प्रवेश परीक्षा में 02 हजार 42 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके लिए शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या महाविद्यालय कांकेर, शासकीय पण्डित विश्णुप्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविदपुर कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदपुर और शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी दिन द्वितीय पाली में अपराह्न 02 से 5.15 बजे तक सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक और श्रम उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में 08 हजार 599 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके लिए 32 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
इसी प्रकार 25 जून रविवार को पूर्वान्ह 09 से 12.15 बजे तक पीईटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, इसमें 490 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके लिए शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। द्वितीय पाली अपराह्न 02 से 05.15 बजे तक पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा में 860 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसके लिए शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर और शासकीय इंदरू केंवट कन्या महाविद्यालय कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार मारबल को नोडल अधिकारी और सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।