
रायपुर : टेसुवा नाला नहर एवं माइनरों के लाईनिंग के लिए 9.54 करोड़ की स्वीकृति
जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुंगेली जिले के पथरिया विकासखण्ड अंतर्गत आगर नदी में टेसुवा नाला के नहर आरडी 0 मीटर से 13.30 मीटर एवं माईनर नहरों के लाईनिंग कार्य के लिए 9 करोड़ 54 लाख 61 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता हसदेव कछार बिलासपुर को प्रदान की गई है। इस नहर के लाईनिंग एवं जीर्णाेंद्धार से इसकी सिंचाई क्षमता में 689 हेक्टेयर की कमी को दूर करने के साथ ही कुल 891 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।