
रायपुर। कार्डिनल वॉरियर्स प्राइवेट मिलिट्री स्कूल माना ने पिछले दिनों अपना वार्षिक दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व डीजीपी श्री राजीव माथुर आईपीएस, मेजर प्रवीण सिंह (निदेशक), श्री संतोष ओझा उपाध्यक्ष), सुश्री संध्या एस (प्रिंसिपल), श्रीमती जया जी नायर (उप प्रधानाचार्य) उपस्थित थे। इस दौरान कैडेट वेदांत चौधरी (हेड बॉय) ने अपना भाषण दिया तथा कैडेटों ने भारत की देशभक्ति और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रदर्शनों का इंद्रधनुषी प्रदर्शन किया।