
रायपुर : मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 21 अप्रैल को राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस के अवसर पर जनसम्पर्क के कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में आम लोगोें तक जानकारी पहुंचाने के लिए जनसम्पर्क एक प्रभावी माध्यम है। कोरोना काल में जनसम्पर्क ने लोगों तक सही जानकारी पहुंचाकर और भ्रामक खबरों से सावधान कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनसम्पर्क प्रशासन को अधिक विश्वसनीय,पारदर्शी बनाता है जिससे सुशासन सशक्त बनता है।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









